During Lok Sabha Election 2019, PM Modi met Sunny Deol and posted a picture with a caption of his film Gadar's famous dialogue 'Hindustan Zindabad Tha, Hain and Rahega' The Actor turned politician Sunny Deol contests from Gurdaspur Lok Sabha Seat from BJP Ticket.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पीएम मोदी ने सनी देओल से मुलाकात के बाद फिल्म गदर का वो मशहूर डायलॉग बोला जिसे आज भी सनी देओल के फैंस याद करते है । पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा । बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल गुरदासपुर से नामांकन दाखिल कर चुके है और उन्हें बीजेपी ने इस सीट पर वापसी करने के लिए चुना है ।
#Election2019 #PMModi #Sunnydeol